
RAIPUR. अगर आप राजधानी रायपुर में रहते हैं या फिर राजधानी आना चाहते हैं तो मोर रायपुर एप डाउनलोड जरूर करें। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था के जरिए अब मोर रायपुर एप को डेवलप कर इसे इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ रहा है। मोर रायपुर एप में जुड़ने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से लोगों को निजात मिलेग जाएगा। क्योंकि राजधानी वासी गूगल ट्रैफिक लाइव अपग्रेडेशन के माध्यम से किस सड़क पर कितना ट्रैफिक है और कब खाली होगा इसे आसानी से देख सकेगें। इसके साथ ही ऐप के माध्यम से कितनी बार ट्रैफिक सिग्नल टूटा है, इसका पता भी लगाया जा सकेगा।
राजधानी की सड़कों पर अक्सर लोग ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हैं। लेकिन इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती है। उन्हें पता नहीं चल पाता कि उन्होंने कब किस चैराहे पर नियम का पालन नहीं किया है। जब यात्री वाहन संबंधित काम कराने परिवहन कार्यालय पहुंचते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उसने कितनी बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। इससे उनको तगड़ा फाइन भरना पड़ जाता है। लेकिन एप के माध्यम से रोजाना देख सकेंगे कि उन्होंने कितनी बार यातायात के नियमों का उलंघन किया है। इसके साथ ही चलान की भी जानकारी उनको मिलती रहेगी।