Trending Nowशहर एवं राज्य

Crime: 6 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया रेप,खेलते हुए पड़ोसी के मकान में चली गई थी,धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

राजनांदगांव। मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची शनिवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान वह खेलते हुए एक पड़ोसी के मकान में चली गई। उस समय पड़ोसी के मकान में उनका सिर्फ 17 साल का लड़का था। आरोप है कि उसने बच्ची को पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो घटना का पता चला।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया था। पूछताछ में उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है। नाबालिग के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया था। जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। बच्ची का भी मेडिकल कराया गया है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: