Trending Nowखेल खबर

CRICKET NEWS: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, ड्वेन ब्रावो के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज

CRICKET NEWS: नई दिल्ली। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और टी20I कप्तान राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट ने का कमाल कर दिखाया है। राशिद ‘कमाल’ खान के नाम से प्रसिद्ध अफगान स्पिनर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए राशिद ने द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के पॉल वाल्टर को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

CRICKET NEWS: राशिद खान से पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने छुआ था। ड्वेन ब्रावो के नाम 578 टी20 मैच में 630 विकेट दर्ज हैं। राशिद खान ने 441वें टी20 मैच में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ है। टी20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दो अन्य गेंदबाज हैं, जिसमें सुनील नरेन (557) और इमरान ताहिर (502 ) का नाम शामिल है। राशिद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा और सबसे तेज गेंदबाज बने।

CRICKET NEWS: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

543 पारियों में 630 विकेट- ड्वेन ब्रावो

438 पारियों में 600 विकेट – राशिद खान

509 पारियों में 557 विकेट – सुनील नारायण

388 पारियों में 502 विकेट – इमरान ताहिर

436 पारियों में 492 विकेट – शाकिब अल हसन

461 पारियों में 462 विकेट – आंद्रे रसेल

2015 में किया था टी20 डेब्यू

CRICKET NEWS: राशिद खान ने साल 2015 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक 441 टी20 मुकाबलों में 600 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनका 18.25 का औसत रहा है। फटाफट क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए यह औसत सर्वश्रेष्ठ है। राशिद खान का इकॉनमी रेट 6.47 का रहा है। राशिद खान को दुनिया का सबसे खतरनाक स्पिनर्स में से एक माना जाता है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: