CG NEWS : भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आया नशे में धुत्त आरक्षक, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

CG NEWS : लोरमी। तहसील से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें नशे में बेसुध एक आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आ रहा है. चंद मिनटों का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरक्षक मुंगेली जिले में पदस्थ रोशन कुमार पहाड़ी का है, जो सरकारी काम से लोरमी आया था. इस दौरान शराब भट्टी को देख वह अपने आप को रोक नहीं पाया. शराब पीने के बाद वह भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आ रहा है, जिसे मौके पर मौजूद कुछ लोग सहारा देते नजर आ रहे हैं. खबर चालीसा इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.