COVID-19 INDIA LATEST CASES : कोरोना का खतरा फिर बढ़ा – दिल्ली, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में नए केस, सरकार अलर्ट मोड पर

Date:

COVID-19 INDIA LATEST CASES : Corona threat increases again – New cases in many states including Delhi, Haryana, Gujarat, government on alert mode

नई दिल्ली। COVID-19 INDIA LATEST CASES देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) का खतरा बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में कोरोना के कुल 312 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं। इनमें दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56, उत्तर प्रदेश से 4, कर्नाटक से 16, केरल से 95, तमिलनाडु से 66, पुडुचेरी से 10, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से 1-1 केस की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में सतर्कता बढ़ी, मास्क पहनना अनिवार्य

COVID-19 INDIA LATEST CASES दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और अस्पतालों को अलर्ट किया। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य संसाधनों की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरह से तैयार है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

गाजियाबाद में मिले 4 नए मरीज

COVID-19 INDIA LATEST CASES उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इनमें एक 18 वर्षीय युवती, जो बृज विहार की रहने वाली है और यशोदा अस्पताल में भर्ती है। वहीं, वसुंधरा के दंपती भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे।

देशभर में नए वैरिएंट का खतरा

मामलों में बढ़ोतरी के पीछे नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि अभी तक इन नए वैरिएंट्स की गंभीरता को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।

राज्यवार कोरोना केस (ताजा अपडेट)

दिल्ली – 23

हरियाणा – 5

गुजरात – 33

महाराष्ट्र – 56

उत्तर प्रदेश – 4

कर्नाटक – 16

केरल – 95

तमिलनाडु – 66

पुडुचेरी – 10

पश्चिम बंगाल – 1

सिक्किम – 1

सरकार की तैयारी

COVID-19 INDIA LATEST CASES देशभर के अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विशेष बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग लोकनायक अस्पताल दिल्ली में की जाएगी।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...