Trending Nowशहर एवं राज्य

CG के इंजीनियरिंग कॉलेजों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरुआत 191 सीटें बढ़ीं

रायपुर : छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 12 सितंबर से शुरू हो रही है. यह काउंसलिंग 12 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगी. 20 सितंबर को पहले राउंड की सीट अनाउंस की जाएगी. लेकिन इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग 191 सीटें बढ़ी हैं. पिछले साल इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान 11291 सीटों को शामिल किया गया था. लेकिन इस बार प्रदेश के 34 इंजीनियरिंग कॉलेज के 11482 सीटों पर प्रवेश होगा. इंजीनियरिंग कॉलेजों में अलग-अलग ब्रांच पर प्रवेश होंगे, मैकेनिकल ब्रांच, सिविल ब्रांच, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रवेश होंगे.

छत्तीसगढ़ में 34 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. जिनमें लगभग 11482 सीटों पर एडमिशन होंगे.पिछले कुछ सालों से यह देखने को मिल रहा था कि इंजीनियरिंग कॉलेज की सीटें लगातार कम हो रही हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 12 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगी. इसी दौरान दस्तावेज परीक्षण किए जाएंगे, प्रथम चरण की सीट आवंटन 20 सितंबरअनाउंस की जाएगी. आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की विधि 21 सितंबर से 24 सितंबर निर्धारित की गई है. पहले राउंड के एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26 सितंबर तक रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी.

दूसरे राउंड के ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इन्हीं तारीखों में दस्तावेज परीक्षण किया जाएगा. दूसरे चरण का सीट आवंटन 1 अक्टूबर को किया जाएगा. 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं 7 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड करनी होगी. (Raipur news)

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: