Trending Nowशहर एवं राज्य

चार जनवरी से कोसा, कॉटन और हाथकरघा वस्त्रों का  भव्य प्रर्दशनी सह-विक्रय 

रायपुर | मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बलौदाबाजार शहर में एक भव्य प्रर्दशनी सह-विक्रय का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छतीसगढ़ का सुप्रसिद्ध कोसा, कॉटन और हथकरघा वस्त्रों का विशाल प्रर्दशनी होगा। हाथकरघा बलौदाबाजार-भाटापारा के सौजन्य से यह प्रदर्शनी बलौदाबाजार शहर के मध्य स्थित पंडित बाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका गॉर्डन चौक में लगेगा। इस प्रर्दशनी का शुभारंभ 4 जनवरी से होगा जो 10 जनवरी तक चलेगा।
प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। इस प्रर्दशनी के विशेष आर्कषक के रूप में महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ के कुशल बुनकरों द्वारा हाथों से निर्मित वस्त्रों का प्रर्दशन कर विक्रय किया जायेगा। इसके लिए 12 स्टॉलों को सजाया जा रहा है। इस मेले में उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साड़िया, कोसा मलमल, कोसाड्रेस मटेरियल, कोसा सलवार सूट, कोसा बाफ्ता, सूती साड़िया शर्टिंग, बेड शीट, पिलो कवर, टॉवेल नेपकिन गमछा इत्यादि एक ही जगह पर मिलेगा। विभागीय मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने बलौदाबाजार जिला सहित प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि इस मेला का लाभ लेवे और अधिक से अधिक उत्पादों का क्रय कर हाथकरघा को बढ़ावा देवे। ताकि इस व्यवसाय से जुड़े लोग अधिक से अधिक सक्षम व आत्मनिर्भर हो सके और गांधी जी के सपने को पूरा कर सके। वस्त्रों आदि सभी उत्पादों के खरीदी में में लोगों को 20 प्रतिशत का विशेष का छूट दिया जायेगा।
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: