फिर पैर पसार रहा है कोरोना… इन जिलों में मास्क हुआ अनिवार्य…

Date:

चंडीगढ़. देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. ऐसे में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनें. हालांकि यह आदेश अभी सिर्फ चार जिलों के लिए ही है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. प्रशासन ने कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मास्क का इस्तेमाल करें.

हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रदेश के उन चार जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के आलोक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.हरियाणा में सोमवार को 234 नये मामले सामने आये

उन्होंने बताया कि हरियाणा में सोमवार को 234 नये मामले सामने आये, इनमें से 198 गुरुग्राम से जबकि 21 फरीदाबाद से हैं. विज ने कहा, ‘प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में संक्रमण के मामले या तो नहीं हैं या फिर बहुत कम है.’ विज ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम को यह अध्ययन करने के लिए कहा गया है कि गुरुग्राम में मामले क्यों बढ़ रहे हैं, हालांकि, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से सटे जिलों में एहतियात के तौर पर हमने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.’उपकरण है और ऑक्सीजन है

मंत्री ने कहा कि तत्काल प्रभाव से मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. विज ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अध्ययन कर रहे हैं कि गुरुग्राम में किन क्षेत्रों में तेजी देखी जा रही है.’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ नमूने रोहतक भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि गुरुग्राम में किस स्वरूप से संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है. विज ने कहा, ‘हमलोग तैयार हैं, हमारे कर्मचारी तैयार हैं, हमारे पास पर्याप्त बिस्तर है, उपकरण है और ऑक्सीजन है.’उल्लेखनीय है कि आज ही उत्तर प्रदेश ने लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक

स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसी दौरान हरियाणा सरकार का भी फैसला आया है. उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है उनमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत शामिल है.

इन जगहों पर जरूरी हुआ मास्क

सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान (बस, ट्रेन, विमान और टैक्सी आदि)

सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर रहने के दौरानकक्षाओं, कार्यालय-कक्षों, इनडोर सभाओं के अंदर रहने के समय

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related