Corona in Chhattisgarh: हाईकोर्ट के जस्टिस निकले कोरोना संक्रमित…

Date:

बिलासपुर: Corona in Chhattisgarh, देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर, नेहरू नगर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक हो गई है और केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है जिसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली। संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी तैयारियों की जांच के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित कर रहा है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक

सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर ऑक्सीजन, पृथक बिस्तर, वेंटीलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,364 है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों के मरने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, अधिकतर मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और घर पर ही उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 55 लोगों के मरने की सूचना है। 22 मई तक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related