Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सत्याग्रह आज… अग्निपथ स्कीम का करेंगे विरोध

रायपुर। सेना भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना का कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आंदोलन करने जा रही है। आज सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर… मिलेंगे DA वृद्धि सहित 4 बड़े लाभ

रायपुर में रविशंकर विश्वविद्यालय के सामने इस योजना के विरोध में कांग्रेसी सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे। पदाधिकारियों के अनुसार पार्टी के सभी 71 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव और विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत सक्ती के प्रदर्शन में शामिल होंगे। जहां कांग्रेस विधायक नहीं हैं, वहां संगठन के नेताओं को प्रदर्शन की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है। कोरोना संक्रमित होने के कारण मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

 

birthday
Share This: