कांग्रेस जिला व ब्लाक मुख्यालयों में मनाएगा जलियॉवाला बाग दिवस व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती
रायपुर 1919 को जलियॉवाला बाग में हुई जघन्य हत्याकांड का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे महत्तपूर्ण प्रभाव पड़ा, यह घटना ही भारत में ब्रिटिश शासन के अंत की शुरूआत बनी जलियॉवाला बाग में हुये शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 अप्रैल 2022 को जलियॉवाला बाग दिवस के रूप में तथा दिनांक 14 अप्रैल 2022 को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमाराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती प्रदेश के समस्त जिला, ब्लाक मुख्यालयों में मनाया जायेगा। जलियॉवाला बाग दिवस एवं बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती समारोह में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।