CG RAID BREAKING : ED की रेड पर कांग्रेस का हंगामा, विधानसभा से निलंबित होने के बाद भूपेश बघेल के घर की ओर कूच

CG RAID BREAKING: Congress creates ruckus over ED raid, marches towards Bhupesh Baghel’s house after being suspended from the assembly
रायपुर। CG RAID BREAKING भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया।
निलंबन के बाद भी कांग्रेस विधायक नहीं माने और गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अब सभी कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के आवास की ओर रवाना हो गए हैं, जहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती –
CG RAID BREAKING डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों के व्यवहार को अनुशासनहीनता करार देते हुए उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस प्रकार का हंगामा लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन है।”
ED की रेड से शुरू हुआ विवाद –
गौरतलब है कि ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की है। इसके विरोध में कांग्रेस विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे थे। कांग्रेस का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है।
भिलाई में तनावपूर्ण माहौल –
CG RAID BREAKING भूपेश बघेल के आवास के बाहर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात है। कांग्रेस विधायकों के पहुंचने से माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
विपक्ष ने साधा निशाना –
विधानसभा में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा, “जब कवासी लखमा के समय ED ने कार्रवाई की थी, तब ये लोग चुप थे। अब भूपेश बघेल के मामले में हंगामा कर रहे हैं।”