Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS PRESS CONFRENCE : ED पर सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा का गंभीर आरोप, किसी आदमी का ..

CONGRESS PRESS CONFERENCE: CM’s advisor Vinod Verma’s serious allegation on ED, some man ..

रायपुर। ED की छापेमारी पर विनोद वर्मा ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने जांच के बारे में बताया कि रेड मारने पहुंचे अफसर किसी से बार-बार बात कर रहे थे। हमारे द्वारा सभी जेवरात के बिल दिखाए गए और सम्पत्ति का ब्यौरा भी पूर्ण से दिए है।

उन्होंने आगे कहा कि कार्रवाई पीएम, केंद्रीय गृहमंत्री और वित्त मंत्री के ईशारे पर हो रही है. सामने चुनाव है. बीजेपी ED के जरिए सीएम भूपेश बघेल को बदनाम करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी में काम करने की वजह से मैं केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर हूँ। कांग्रेस का सिपाही हूं. साल 2018 चुनाव से पहले भी मुझे जबरन ब्लैकमेलिंग केस में फंसाया गया.

2023 में भी जीत रही कांग्रेस –

विनोद वर्मा ने कहा कि जनता को कांग्रेस पर विश्वास है. ये बीजेपी भी जान रही है. इसी वजह से ED को सामने लाकर प्रताड़ित कर रही है. बीजेपी को हार का डर सता रही है.

Share This: