CONGRESS POLITICAL NEWS: रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ के युवा अधिवक्ता अर्जुन अमित श्रीवास्तव को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय युवा कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति को संगठन में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
अर्जुन अमित श्रीवास्तव इससे पहले युवा कांग्रेस में बिहार के सह-प्रभारी और मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। संगठनात्मक अनुभव और मजबूत वैचारिक पकड़ के चलते उन्हें यह नई भूमिका दी गई है।
बताया जा रहा है कि अर्जुन अमित श्रीवास्तव देश के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में शामिल हैं। वे पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और विचारधारा को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करेंगे और मीडिया में संगठन का पक्ष रखेंगे।
इस नियुक्ति की घोषणा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब ने की। नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयाँ दी जा रही हैं।

