Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस विधायक ने मेकाहारा के महिला डॉक्टर को दी ट्रांसफर करवाने की धमकी

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल की डॉक्टर से कांग्रेस विधायक एक मरीज का हालचाल जानना चाह रहे थे। उस मरीज की छुट्‌टी हो चुकी थी। महिला डॉक्टर ने बात करने से मना किया, तो विधायक सीधे अस्पताल पहुंच गए। तमतमाए विधायक का डॉक्टरों ने वीडियो बना लिया, तो और नाराज हो गए। उन्होंने फोन कर किसी अधिकारी को डॉक्टर का तबादला बलरामपुर या फिर सूरजपुर करने कहा। इसके साथ ही अस्पताल में दवा पर सवाल किए। सेमरवा जिला रामानुजगंज निवासी दिनेश यादव को परिजन 13 अगस्त को अंबेडकर अस्पताल लाए थे। वो ठीक हुआ तो मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। विधायक ने मरीज के बारे में जानकारी लेने के लिए ड्यूटी डॉक्टर प्राची सिरमौर से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन डॉक्टर ने बात करने से मना कर दिया। इस पर तिलमिलाए विधायक अस्पताल पहुंच गए तो डॉक्टर के कहने पर उनके सहयोगी ने वीडियो बना लिया। विधायक द्वारा परिचय देने के बाद भी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बैठने के लिए नहीं कहा तो वे नाराज हो गए और वह धरने पर बैठने की धमकी देने लगे। सूचना मिलते ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के डीएमई डॉक्टर विष्णु दत्त मौके पर पहुंच गए। विधायक ने आप बीती डीएमई को बताई, इस पर वह जमकर नाराज हुए। डॉक्टरों की टीम विधायक को ट्रामा सेंटर से केबिन में ले जाने की बात कह रही थी, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े थे। उन्होंने फोन पर किसी अधिकारी को डॉक्टर प्राची सिरमौर को बलरामपुर या फिर सूरजपुर ट्रांसफर करने की बात कही।

 

Share This: