Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री के मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

राजनांदगांव। दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव का ऐलान हो गया है, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा का नामांकन दाखिल करवाया. नामांकन दाखिल करते समय यशोदा वर्मा के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे.

सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

बता दें कि, नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभागृह में सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा को मंच पर बुलाया और कहा कि, भले प्रत्याशी यशोदा वर्मा हैं, लेकिन लड़ाई सबको लड़नी है. सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि सबने तय किया था कि जो हाईकमान तय करेगा वही होगा. हाईकमान ने यशोदा वर्मा के नाम पर मुहर लगाई. साथ ही उन्होंने उपचुनाव को सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि, फाइनल विधानसभा और लोकसभा में लड़ना है.

आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के समय गाय दुबली होती गई और मर भी गई. वहीं बीजेपी के गौ शाला चलाने वाले मोटे होते गए. साथ ही यह भी कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में केवल एक बार सरप्लस बजट आया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे 3 साल में ही ला दिया. सीएम भपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए यह भी पूछा कि राजनांदगांव जिले में आपने कितने बार फ्लाई ओवर बनाए और उजाड़ने का काम किया.

आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के विकास के तार जोड़ने का काम किया है. साथ ही आम जनता के बीच हितकारी योजना लेकर पहुंचना है. ऐसी कोई योजना नहीं जिसमें पैसे लूटाने की बात हो. प्रदेश में कभी ऋण माफी 200 करोड़ से ऊपर नहीं की गई. हमने 8000 करोड़ से ज़्यादा माफ किया. किसानों को 2500 रुपए धान का मिल रहा है. गांव-गांव में रामायण का पंजीयन कराकर सहायता देने का काम किया जाएगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: