chhattisagrhTrending Now

तीन ट्रकों में टक्कर चिल्फी घाटी में 10 किमी तक लग गया जाम, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया जाम

कबीरधाम । आज सुबह तीन ट्रकों में टक्कर होने से कबीरधाम जिले की चिल्फी घाटी में 10 किमी जाम लग गया। सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों गाडिय़ों की लाइनें लग गई। काफी मशक्कत के बाद 6 घंटे बाद पुलिस ने दोपहर 3 बजे जाम खुला और आवागमन शुरू हुआ। जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 चिल्फी घाटी में अकलघरिया के पास आज सवेरे 8 से 9 बजे के दरमियान तीव्र मोड़ में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो जाने गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में गाडिय़ों की लंबी कतारे लग गई हैं। दोनों ओर से छोटी बड़ी सभी वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है।

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग में जाम के चलते जंगलों में लोग भूख प्यास में फंसे रहे। सडक़ के दोनों सैकड़ो गाडिय़ों की लाइनें लग गई हैं। हालांकि, चिल्फी पुलिस की टीम दुर्घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई है और उनके द्वारा नेशनल हाईवे में आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन घंटों आवागमन शुरू नहीं हो पाया। जाम के चलते सडक़ में दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर से अधिक गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। जबलपुर की ओर बॉर्डर में स्थित ग्राम धवई पानी तक और इधर चिल्फी घाटी के नीचे पालक बंजारी तक गाडिय़ों की लाइन लगी रही। दोपहर करीब 3 बजे आवागमन को दुरुस्त करने काफी मशक्कत के बाद जाम खुला और आवाजाही शुरु हुई। छत्तीसगढ़

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: