chhattisagrhTrending Now

ऑटो और स्कूल बस के बीच भिड़ंत, हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा ऑटो जा रही थी और ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर स्कूल बस आ रही थी, तभी दोनों के बीच टक्कर हुई है।

ऑटो और स्कूल बस के बीच भिड़ंत, हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक की वजह से हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल का अवकाश घोषित होने के कारण स्कूल बस पर बच्चे नहीं थे। बस में चालक और हेल्पर थे, जो किसी काम से कोरबा आ रहे थे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: