रायपुर | छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के विभिन्न स्थानों में शीत लहर और अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरगुजा कलेक्टर द्वारा जिले की शिक्षण संस्थाओं में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। सरगुजा जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में एक जनवरी से 4 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षाएं मंडल द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार यथावत संचालित होगी।