chhattisagrhTrending Now

बलौदा बाजार की घटना में मायावती के बयान पर CM साय का पलटवार, जानिए क्या कहा उन्होंने

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया। सीएम साय ने लिखा कि धन्यवाद सुश्री मायावती जी। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और इसे बनाये रखने की हरसंभव कोशिश की जायेगी। प्रदेश की शांति व्यवस्था को कायम रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कुछ निहित स्वार्थी तत्व राजनीतिक प्रश्रय पा कर समाज में विष बोने का काम कर रहे हैं, उनसे कड़ाई से निपटा जायेगा। हर समाज के लोग यहां आपस में सौहार्द के साथ रहते हैं। आपने उपद्रवियों की निंदा की इसके लिए पुनः धन्यवाद आपका। पूज्य गुरु घासीदास के उपदेश हमारे लिए प्रेरक हैं। ‘मनखे मनखे एक समान’ की भावना से ही हमारी सरकार काम कर रही है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: