chhattisagrhTrending Now

CM Sai Birthday: बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री साय ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन

CM Sai Birthday: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना 61वां जन्मदिन बेहद सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री साय खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने छात्राओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

 

CM Sai Birthday: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर विद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्राओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान बच्चों का प्रेम देखकर मुख्यमंत्री साय गदगद हो गए.

CM Sai Birthday: बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय को जन्मदिन पर देशभर के नेता बधाई दे रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य समेत देश के कई नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है.

सीएम साय ने मां का लिया आशीर्वाद
CM Sai Birthday: मुख्यमंत्री साय अपने जन्मदिन के अवसर पर गृहगाम बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया इसके अलावा न्योता भोज का आयोजन भी किया.

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: