Trending Nowशहर एवं राज्य

मनेन्द्रगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे सीएम भूपेश बघेल

कोरिया। सीएम भूपेश बघेल मनेन्द्रगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे है. बैठक में बघेल ने दिए निर्देश… – मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की टाइमिंग का प्रचार प्रसार करने के निर्देश। – गौठान में वनोपजों के प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के निर्देश। – अधिकारियों को नामांतरण और बंटवारे की पंजी बनाने और उसे अद्यतन करते रहने के निर्देश। – जिले के जिन क्षेत्रों में बारिश शुरू नहीं हुई है, वहां मनरेगा के काम जारी रखने और अधूरे तालाब के गहरीकरण के निर्देश। – अधिकारियों से कहा गया कि देवगुड़ियों के उन्नयन के कार्यों में तेजी लाएं, देवगुड़ी के उन्नयन के लिए बनाएं कार्ययोजना। – ब्लॉक प्लांटेशन और नहरों के किनारे वृक्षारोपण में एक ही प्रजाति के फलों के पौधरोपण को प्राथमिकता दें, इससे उनके प्रसंस्करण और आमदनी वाला काम शुरू करने में मदद मिलेगी। – स्वामी विवेकानंद स्कूल के आलावा अन्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता मेंटेन करने पर जोर दें। – स्कूलों में कोर्स समय पर पूरा हो और टीचर भी समय पर स्कूल आए यह सुनिश्चित करें। – आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए गर्म भोजन वितरण प्राथमिकता से हो। – गौठान में आय बढ़ाने वाले रेंटल बिजनेस भी कर सकते हैं। रेंटल बिजनेस से अच्छी कमाई हो सकती है। – आश्रम छात्रावासों की खाली सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश दें। – अधिकारियों से कहा गया कि जमीन बंटवारे के संबंध में 170 ख के नियमों का पालन करें। (इस अधिनियम के तहत आदिवासी जमीन किसी गैर आदिवासी को ट्रांसफर या बिक्री नहीं की जा सकती)

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: