जनगणना पर बोले सीएम भूपेश बघेल – अब तक नहीं आया पीएम को लिखे पत्र का जवाब

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए हुए रवाना हो गए हैं. यादव समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया. बघेल ने कहा कि 12 साल में जो अधिकृत हैं, वह वंचित हो जाते हैं. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, ताकि हितग्राहियों का चिन्हांकित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है. सीएम बघेल ने कहा कि जिनको आवास की आवश्यकता है, उनका हम सर्वे कराएंगे. केवल आवास ही नहीं शौचालय और गैस सिलेंडर के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जाएगी. 30 जून के बाद से सभी हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन अधिकार पट्टा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि वन अधिकार पट्टे के मामले में हम देश में अव्वल नंबर पर हैं, चाहे वह व्यक्तिगत दावे की बात हो, चाहे सामुदायिक दावे की बात करें. हमने 20 हजार हेक्टेयर से भी अधिक जमीन वनांचल में रहने वाले लोगों को आवंटित की है. वहीं सीएम बघेल ने बजट को लेकर कहा कि अभी तक हम छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में खरे उतरे हैं. ये बजट भी भरोसे का बजट होगा. सीएम ने कहा कि 12 साल हो गए जनगणना नहीं हुई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related