Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल ने की मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की घोषणा


बीजापुर। प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के विकास के लिए कई घोषणा की. जिसमें… बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की पहल की जाएगी मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में उन्नयन हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायलय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की

Share This: