Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

Chief Minister Mitan Scheme : CM Baghel का बड़ा एलान, Chhattisgarh के सभी 44 नगर पालिकाओं में शुरू इस योजना का मिल रहा महिलाओ को लाभ

Women are getting benefits in all 44 municipalities of Chhattisgarh. This scheme has been started.
Women are getting benefits in all 44 municipalities of Chhattisgarh. This scheme has been started.
CM Baghel's big announcement, women are getting benefits of this scheme started in all 44 municipalities of Chhattisgarh

रायपुर। आवश्यक शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए प्रदेश में चल रही ‘मुख्यमंत्री मितान योजना‘‘(Chief Minister Mitan Scheme) को अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में लागू करने का बड़ा निर्णय लिया है. ‘(Chief Minister Mitan Scheme) वर्तमान में यह योजना प्रदेश की 14 नगर निगमों में चल रहा था.

सीएम बघेल ने किया ऐलान, सभी 44 नगर पालिकाओं में लागू होगा मुख्यमंत्री मितान योजना ‘(Chief Minister Mitan Scheme)
‘(Chief Minister Mitan Scheme) दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम लोगो को घर बैठे जरूरी प्रमाणपत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किया गया था. ‘(Chief Minister Mitan Scheme) यह योजना केवल 14 नगर निगमों में ही लागू थी लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अब बड़ा घोषणा करते हुए इस योजना को प्रदेश सभी 44 नगर पालिकाओं में लागू कर दिया है. ‘(Chief Minister Mitan Scheme) यह योजना छत्तीसगढ़ में 01 मई 2022 से प्रदेश के 14 नगर निगमो में लागू की गई थी. ‘(Chief Minister Mitan Scheme) इस योजना का लाभ अब तक 96 हजार 258 नागरिक उठा चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की पहल पर इस योजना के लागू होने के बाद से नागरिकों को जरूरी प्रमाण पत्र और शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए नगर निगम, (Chief Minister Bhupesh Baghel) तहसील तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने के आवश्यकता नहीं रह गई है.

अब प्रदेश के इतने लोग इस योजना का ले चुके है लाभ (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits)
(Chief Minister Mitan Scheme) मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब तक प्रदेश के 96 हजार 258 नागरिकों को उनकी आवश्यकता के शासकीय दस्तावेज घर बैठे प्रदान किए जा चुके हैं. (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits) इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 01 लाख 13 हजार 234 नागरिकों द्वारा टोल फ्री 14545 नंबर पर सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए कॉल किए गए हैं. Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits) योजना के लागू होने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों को काफी सहूलियत हो गई है.Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits)

घर बैठे – बैठे बन जाते ये सरकारी दस्तावेज, नही लगाना पड़ता है सरकारी दफ्तरों के चक्कर (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits)
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत घर बैठे मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकार्ड की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार और दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मितान सेवा से प्राप्त किये जा सकते हैं. (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits) इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण, (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits) (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, नया राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड ट्रांसफर/सरेंडर, राशन कार्ड सुधार,(Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits) नया राशन कार्ड एपीएल, राशन कार्ड गुम केस, राशन कार्ड में नाम जोड़ना/काटना, नया बीपीएल राशन कार्ड बनाने की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है. (Chief Minister Mitan Yojana 2023 Benefits)

जानिए कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है (how you can take advantage of this scheme)
मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लेने के लिए आपको टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है. (how you can take advantage of this scheme) इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है. (how you can take advantage of this scheme) तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं और टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं. (how you can take advantage of this scheme) इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं. (how you can take advantage of this scheme) प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: