Trending Nowदेश दुनिया

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के हेरिटेज नगर निगम की महापौर को किया बर्खास्त

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया। एसीबी द्वारा मुनेश के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। स्थानीय स्वशासन विभाग ने निलंबन आदेश में कहा कि मुनेश गुर्जर के पति को दो बिचौलियों-नारायण सिंह और अनिल दुबे के साथ एक जमीन का बैनामा जारी करने के बदले कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। इसमें कहा गया है कि बाद में मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और बैनामे से जुड़ी फाइल बरामद की गई थी। वहीं, नारायण सिंह के घर से आठ लाख रुपये नकद मिले थे। विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुनेश गुर्जर की संलिप्तता होने का भी संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाता है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: