Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में न्यू ईयर की शाम शहर की सड़क जाम, तेलीबांधा से एयरपोर्ट रोड पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां, 2 घंटे बाद ट्रैफिक बहाल हुआ

रायपुर : नए साल के जश्न और घूमने निकले लोगों की वजह से रायपुर सबसे बड़े ट्रैफिक जाम में फंस गया। शनिवार शाम तेलीबांधा से लेकर एयरपोर्ट रोड तक गाड़ियों का ऐसा रेला था कि सड़क पूरी तरह जाम हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को तीन जगह से डाइवर्ट किया लेकिन इस सड़क पर दबाव कम नहीं हो पाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, शनिवार को हजारों की संख्या में लोग नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी, पुरखौती, सेट्रल पार्क और वीआईपी रोड स्थित स्मृति वन, ऊर्जा पार्क आदि में पहुंचे। शाम को उनका लौटना शुरू हुआ तो वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भी भीड़ बढ़ने लगी थी। इधर तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी। सभी के एक साथ एक ही रूट पर आ जाने की वजह से जाम के हालात बने। एक दिन पहले से करीब 35 पुलिस कर्मियों को इस रास्ते पर लगाया गया था। जाम बढ़ने के बाद अतिरिक्त व्यवस्था कर करीब 100 लोगों को तैनात किया गया। पुलिस ने फुंडहर, धरमपुरा और होटल वीडब्ल्यू केनयान के पास से रूट डाइवर्ट किया। वहां से ट्रेफिक को रिंग रोड और धमतरी रोड की तरफ भेजा गया। इसके बाद भी तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक गाड़ियां रेंगती रहीं। पैदल चलने वालों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। साल के पहले दिन ऐसा जाम हर बार होता है। खासकर तेलीबांधा से वीआईपी रोड राम मंदिर तक का हिस्सा जाम में फंसता है। पिछले वर्ष कोरोना संकट गहरा था तो थोड़ी कम भीड़ हुई थी। इस बार संक्रमण के बढ़ते खतरे को नजरअंदाज कर लोग घरों से बाहर निकले हैं।

Share This: