रायपुर । भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संघ – महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा एवं शिवशक्ति बैडमिंटन अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के लिए प्रारंभिक स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी 2026 को शंकर नगर, रायपुर स्थित SMC हॉस्पिटल परिसर में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों से 100 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है, जो इस आयोजन के प्रति अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों की सकारात्मक भागीदारी को दर्शाता है। प्रतियोगिता अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 एवं अंडर-15 आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास, शारीरिक फिटनेस, सही पोस्चर, सुरक्षित मूवमेंट एवं चोट-निवारण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता को फिजियोथेरेपी-गाइडेड सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर बच्चों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन IAP महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अगुवाई डॉ. गरिमा तिवारी स्टेट हेड के नेतृत्व में की जा रही है। आयोजन टीम में डॉ. नेहा अग्रवाल जॉइंट स्टेट हेड, डॉ. पूजा जैन एवं डॉ. सुप्रिया गुप्ता और , डॉ. ऋचा विश्वकर्मा स्टेट सब कोऑर्डिनेटर, डॉ, वर्षा अग्रवाल रायपुर कॉर्डिनेटर की सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षित खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है ।

