Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री आज देंगे कई सौगात : शहरी योजनाओं के विस्तार का करेंगे शुभारंभ, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क और रेलवे ओवरब्रिज की होगी शुरुआत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न शहरी योजनाओं के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। सीएम इनमें मोबाइल मेडिकल यूनिट की बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तीसरे चरण में शामिल 30 एमएमयू की शुरुआत करेंगे। इसी तरह वे श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी का लाभ दिलाने अब सभी नगर पालिका में मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क भी आज से शुरू होगा।

सीएम भूपेश के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे नगरीय प्रशासन और विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और विस्तार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत खोखसा में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे।

जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग में रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब बारहमासी बाधारहित आवागमन की सुविधा हो गई है। इसके निर्माण से प्रतिदिन लगभग 9 से 10 हजार लोगों को जिला तथा तहसील मुख्यालय तक आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। 1168 मीटर लम्बाई के उक्त ब्रिज का निर्माण 29 करोड़ रूपए से अधिक की राशि से किया गया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: