Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम को दी जन्म दिन की बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खरसिया में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने केक काटकर डॉ टेकाम का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदर दास भी उपस्थित थे। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हिन्दी सहज ग्रहणीय भाषा है। हिन्दी के सहज-सरल होने के कारण इसने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी के गुण उसे भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित करते हैं। हिन्दी_दिवस

Share This: