Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री बघेल ने की बड़ी घोषणा, फ्री होल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा का दौर आज से प्रारंभ हुआ है. जिसके तहत मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक शुरू किया है. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लेआउट पास करने के अधिकार नगर निगम को दे दिया जाए. इससे पहले TNC द्वारा लेआउट पास किया जाता था.इस बैठक में मुख्यमंत्री की कुछ बड़ी घोषणा किया है. नागरिकों को किसी भी काम के लिए दो कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसी के साथ नगरीय निकायों की संपत्तियां फ्री होल्ड होंगी. इसके पहले अब तक संपत्ति को लीज पर दी जाता था. इस फैसले से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे.इस बैठक में नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल डॉ अयाज भाई तम्बोली, टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के संचालक जय प्रकाश मौर्य, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: