Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: सड़क हादसा हुआ तो घायलों को पहुंचाया अस्पताल, DSP ने किया सम्मानित

रायपुर: रायपुर ट्रैफिक पुलिस के DSP सतीश ठाकुर इस दौरान लोगों की मदद करने वालों से मिले। कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े रजत ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल उत्तम सिंह खम्हारडीह इलाके में ड्यूटी पर थे। इनकी आंखों के सामने कुछ बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाने में उत्तम सिंह ने मदद की।पुलिस कॉन्स्टेबल का हुआ सम्मान।

सड़क हादसों के वक्त अक्सर भीड़ तमाशा देखती है। मगर कुछ जिम्मेदार लोगों की वजह से कई लोगों की जान बच पाती है । ऐसे ही जिम्मेदार लोगों को रायपुर ट्रैफिक पुलिस और रैपिडो ने सम्मानित किया। रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शहर की सड़कों पर मदद का भाव दिखाने वालों को सराहा गया। तेलीबांधा, कटोरा तालाब इलाके में रहने वाले कुछ आम नागरिकों ने भी इसी तरह सहायता का भाव दिखाया था। उन्हें भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को हेलमेट भी दिए गए। सड़क पर सुरक्षित चलने का उन्हें संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने कहा- कि कोई भी व्यक्ति किसी रोड एक्सीडेंट में मदद करने से पीछे न हटे, पुलिस ऐसे लोगों का भरपूर सहयोग करती है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: