Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH WEATHER ALERT : फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 10 जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

CHHATTISGARH WEATHER ALERT : Weather will deteriorate again, warning of strong storm, rain and lightning in 10 districts, administration on alert

रायपुर। CHHATTISGARH WEATHER ALERT छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ घंटों में तूफानी हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

जिन जिलों को अलर्ट किया गया है –

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और बेमेतरा।

CHHATTISGARH WEATHER ALERT मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

कल की तबाही का असर अब तक जारी –

बीते दिन राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ। रायपुर में शादी समारोहों के पंडाल और फोल्डिंग स्ट्रक्चर तेज हवाओं से गिर पड़े। एक इलाके में पंडाल ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। दुर्ग और कोरबा में पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

प्रशासन सतर्क, टीमें अलर्ट पर –

CHHATTISGARH WEATHER ALERT स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग, आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। किसानों और निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: