CG BREAKING : अधिकारियों पर अवकाश प्रतिबंध, सख्त निर्देश जारी …

Date:

CG BREAKING : Leave ban imposed on officers, strict instructions issued…

रायपुर, 13 नवंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव की तैयारी के तहत निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की औपचारिक घोषणा कर दी है। आयोग के पत्र क्रमांक NO.23/2025-ERS(Vol-II) दिनांक 27 अक्टूबर 2025 के अनुसार यह कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी, जिसके अंत में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस दौरान सभी जिलों में बूथ स्तर पर सूचियों का अद्यतन, सुधार, विलोपन और नए मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे।

लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13(सीसी) के तहत पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन रहेंगे। उनके सभी प्रशासनिक और अनुशासनात्मक अधिकार आयोग के नियंत्रण में होंगे।

निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अवकाश पर पाबंदी लगाते हुए कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति के बिना कोई अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

SIR कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य की मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन रहे। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाता नामांकन कर सकेंगे, वहीं मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मतदाता जानकारी का सत्यापन करें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में समय पर सुधार आवेदन प्रस्तुत करें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...