Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST : युक्तियुक्तकरण के खिलाफ प्रदेशभर में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, समाधान नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST : Fierce protests by teachers across the state against rationalization, warning of phased agitation if solution is not found

रायपुर। CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST  छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के हजारों शिक्षक राजधानी रायपुर में जुटे और मंत्रालय का घेराव किया। सर्व शिक्षक साझा मंच के बैनर तले प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। शिक्षक संगठनों और शिक्षा सचिव के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर समाधान नहीं निकला, तो 31 मई से संभागवार क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा। रायपुर के बाद दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और अंत में सरगुजा संभाग में चरणबद्ध आंदोलन होगा।

क्या है शिक्षकों की मांगें?

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST  शिक्षकों का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण से प्रदेश के लगभग 30,000 स्कूलों का स्वतंत्र अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और इससे 40,000 शिक्षक सीधे प्रभावित होंगे। संगठन का कहना है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, जनाक्रोश बढ़ेगा और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति बदतर हो जाएगी।

शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांगों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित करने, एकल शिक्षक व शिक्षकविहीन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, ई एवं टी संवर्ग में भेदभाव समाप्त करने, प्रतिनियुक्ति में पारदर्शिता, सेटअप 2008 के अनुसार नई भर्तियां और निलंबित शिक्षकों की समयबद्ध बहाली शामिल हैं।

शिक्षकों ने उठाई कई अहम समस्याएं

शिक्षकों ने कहा कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 और सेटअप 2008 के नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के दायरे से बाहर रखा गया है, जो अन्यायपूर्ण है। शिक्षकों ने मांग की कि भविष्य में इस प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी करने से पहले सभी शैक्षणिक संगठनों से सलाह ली जाए, ताकि शिक्षक और विद्यार्थियों के हित प्रभावित न हों।

अन्य मांगें –

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST  क्रमोन्नत वेतनमान: सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के तहत सभी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को एरियर के साथ क्रमोन्नत वेतनमान का भुगतान किया जाए।

बीएड प्रशिक्षण अनिवार्यता शिथिल करने की मांग: डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति में अवसर देने और प्राचार्य के 10% पदों पर विभागीय परीक्षा के जरिए पदोन्नति की मांग।

एलबी संवर्ग को पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग: एलबी संवर्ग की सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से कर उन्हें पेंशन सहित सभी लाभ दिए जाएं।

आंदोलन की चेतावनी

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST  शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी मांगों पर दो दिनों में समाधान नहीं हुआ, तो 31 मई से प्रदेशभर में संभागवार क्रमिक आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत रायपुर से होगी।

 

 

Share This: