chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ ने रचा स्वच्छता का इतिहास, पहली बार सात नगरीय निकायों को एक साथ मिला राष्ट्रीय सम्मान

CHHATTISGARH : Chhattisgarh created history of cleanliness, for the first time seven urban bodies received national honor together

रायपुर, 17 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ ने “स्वच्छता परमो धर्म:” के ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए राष्ट्रीय मंच पर अपनी स्वच्छता की चमक बिखेरी है। नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता पुरस्कार समारोह में राज्य के सात नगरीय निकायों को एक साथ सम्मानित किया गया। यह राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने इन पुरस्कारों को प्राप्त करने के बाद कहा “छत्तीसगढ़ के इतने सारे नगरीय निकायों को पहली बार एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना विष्णु देव साय के सुशासन, नगरीय प्रशासन विभाग की प्रतिबद्धता, स्वच्छता मित्रों और जनता के सहयोग से संभव हुआ है। बीते वर्ष निकायों के विकास और स्वच्छता के लिए 7400 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, जिसका यह सुखद परिणाम है।”

श्री साव ने कहा कि राज्य की जनता ने स्वच्छता को अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाया है। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, विष्णु देव साय के सुशासन, प्रदेशवासियों के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है।

कैसे मिली यह सफलता?

अधिकारियों को फील्ड में नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया गया।

गंदगी वाले क्षेत्रों को स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चिन्हांकित कर साफ-सफाई पर जोर।

नगर सुराज संगम में सभी नगरीय निकायों को देश-विदेश की बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों से अवगत कराया।

अध्ययन भ्रमण और कार्यशालाओं के माध्यम से स्वच्छता मॉडल लागू किए।

उप मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में और भी बेहतर परिणाम हासिल करेगा।

 

 

Share This: