CG BREAKING : राज्य पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल जल्द …

Date:

CG BREAKING : Major reshuffle in State Police Service soon…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का गृह विभाग राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) अधिकारियों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) और उप/नगर पुलिस अधीक्षक (DSP/CSP) स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची लगभग तैयार कर ली गई है, जो किसी भी क्षण जारी हो सकती है।

सूत्र बताते हैं कि यह फेरबदल राज्य के प्रमुख जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और राजनांदगांव समेत कई विशेष इकाइयों को प्रभावित करेगा। इस सूची में लगभग तीन दर्जन से अधिक रापुसे अधिकारियों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।

जानकारी यह भी सामने आई है कि इस बार वरिष्ठ महिला रापुसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां (प्राइम पोस्टिंग) दी जा सकती हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को कम महत्व वाली (लूपलाइन) पदस्थापनाएं मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

हालांकि, अंतिम आदेश जारी होने से पहले कुछ नामों में बदलाव या विलंब की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इतना तय है कि गृह विभाग की यह सूची राज्य पुलिस तंत्र में व्यापक प्रभाव डालने वाली होगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: करंट की चपेट से मादा बायसन की मौत, वन आरक्षक को किया गया निलंबित

CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में...