Chhattisgarh News : कांग्रेस की स्वच्छ ईमानदार सरकार भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही -कांग्रेस

Date:

Chhattisgarh News :प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग (Pradesh Congress Communication Department)के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला(President Sushil Anand Shukla)ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai)के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ का सुनियोजित विकास, स्वच्छ प्रशासन, अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सख्त और जनसरोकार के लिए संवेदनशील सरकार को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उसे अपने घपले, घोटाले, कमीशन, माफिया संरक्षण (Scams, Scams, Commissions, Mafia Protection)वाला दौर चाहिए, जो कांग्रेस की सरकार में संभव नहीं है। यह जनता की सरकार है और जनता की भावना के अनुरूप काम करने वाली सरकार है। भाजपा बाजीगरी दिखाना बंद करे।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शासन-प्रशासन में अभूतपूर्व तालमेल और सौ फीसदी पारदर्शिता भाजपा को सहन नहीं हो रही है। सरकार के मंत्री जनहित में किसी अफसर को निर्देश देते हैं तो भाजपा को इसमें कष्ट क्यों होता है? भाजपा कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधियों के खिलाफ साजिश के तहत झूठे आरोप लगा रही है लेकिन जनता भाजपा की असलियत जानती है कि सत्ता की भूख में ये किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंद्रह साल तक छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर कंगाल बना देने वाले सत्ता पाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच कर रहे हैं। जनता के काम में लगे अफ़सरों को सरेआम धमका रहे हैं। इनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही इनकी चालबाजी और कारस्तानियों के कारण इन पर भरोसा नहीं कर रहा तथा अगले चुनाव के लिए किसी भी नेता पर दांव नहीं लगा रहा। विष्णुदेव साय यह तो बतायें कि क्या भाजपा उनके नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेगी? साय को लग रहा है कि जब केंद्रीय नेतृत्व ने रमन सिंह सहित उनकी मंडली को किनारे कर दिया है तब उनकी लॉटरी लग सकती है! साय जी इसीलिए संगठन के काम में रुचि लेने की जगह सरकार के काम में रुचि लेने लगे हैं। बेहतर होगा कि वे अपने संगठन की दुर्दशा पर ध्यान दें। रही बात कमीशनखोरी की तो पंद्रह साल में भाजपा ने इसके अलावा किया क्या है। अगर साय को हिस्सा नहीं मिला तो रमन मंडली से मांग लें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Gold Silver Price: सोना पहली बार $5000 पार, चांदी ने बनाया ₹3.53 लाख का रिकॉर्ड

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार (Comex) में गोल्ड...

BREAKING : मोमो फैक्ट्री में भीषण आग, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

BREAKING : कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में गणतंत्र...

CG ACCIDENT NEWS: केशकाल NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: केशकाल। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल थाना...