CHHATTISGARH MONSOON : छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ फिर सक्रिय, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी …

CHHATTISGARH MONSOON : Monsoon becomes active again in Chhattisgarh, yellow alert issued in many districts…
रायपुर, 29 सितंबर 2025। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से पहले ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में मध्यम बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
कहां कितनी बारिश हुई
बीते 24 घंटे में मरीं बंगला देवरी में 11 सेंटीमीटर, राजनांदगांव, बड़ेबचेली और छोटेडोंगर में 8-8 सेंटीमीटर, डौंडीलोहारा, दुर्गकोंदल, अंबागढ़ चौकी, अर्जुन्दा और तोंगपाल में 7-7 सेंटीमीटर, और कोंडागांव, डौंडी और माकड़ी में 6-6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से कम वर्षा हुई।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहेगा, जिससे मौसम खुशनुमा रहेगा।
मौसम की स्थिति और आगामी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा गुजरात से उत्तर भारत तक सक्रिय है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बना दबाव धीरे-धीरे दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में यह कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 सितंबर को उत्तर अंडमान सागर में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है। इसके असर से 1 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है।