CHHATTISGARH : हाथियों के बीच फंसे विधायक, रात जागने होना पड़ा मजबूर

Date:

 

MLA trapped among elephants, forced to wake up at night

कोरबा। अधिकतर ग्रामीणों को ही हाथियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार विधायक ही हाथियों के बीच फंस गए। बीती रात आधा दर्जन हाथियों ने चोटिया चिरमिरी मुख्य मार्ग को जाम किया। बीच सड़क पर हाथियों का झुंड घंटों खड़े रहे। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ राहगीरों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा कि इस क्षेत्र में 34 हाथियों का झुंड घूम रहा है।

दौरे पर निकले पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी घंटों जाम में फंसे रहे। 07 हाथियों के झुंड को देख जाम में फंसे राहगीर सहमे रहे। घटना की सूचना मिलते ही 112 व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। हाथियों के झुंड को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related