CG LIQUOR SCAM : Soumya Chaurasia’s judicial remand ends, what will happen in the court today?
रायपुर। रायपुर में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर आज बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी हो चुकी है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौम्या को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की ईडी रिमांड पूरी होने पर उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
ईडी की जांच में सौम्या चौरसिया के बयान अहम माने जा रहे हैं। इन्हीं बयानों के आधार पर ईडी ने ईओडब्ल्यू के मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी आयुक्त और निलंबित आईएएस अधिकारी निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया है। निरंजन दास को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस मामले में ईडी पहले ही फाइनल चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मंगलवार को पेश की गई चार्जशीट में करीब 2880 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का खुलासा किया गया है। अब इस मामले में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी, हालांकि ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में ईडी ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 3200 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का दावा किया गया है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में एक सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया। इस सिंडिकेट में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर शामिल बताए गए हैं।
मामले में राजनेताओं, आबकारी विभाग के अधिकारियों और कारोबारियों सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है। जांच एजेंसियों का कहना है कि शराब बिक्री और सप्लाई की पूरी व्यवस्था को सिंडिकेट के जरिए नियंत्रित कर करोड़ों की अवैध कमाई की गई।
