CG ED RAID BREAKING : शराब घोटाले में नया मोड़, दुर्ग से दिल्ली तक छापेमारी ….

CG ED RAID BREAKING: New twist in liquor scam, raids from Durg to Delhi….
रायपुर, 25 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के 3,200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। ED ने दुर्ग के एक होटल और शराब कारोबारी विजय अग्रवाल से जुड़े दिल्ली स्थित ठिकानों और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक बड़े होटल पर छापा मारा।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कारोबारी के आवास और रायपुर में उसके होटल में छानबीन की गई, जो उसके परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब 14 जुलाई को दुर्ग के दीपक नगर में कारोबारी विजय अग्रवाल, उसके रिश्तेदारों और संस्थानों में छापे के बाद चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई थी। वहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह नई जांच कार्रवाई हुई।
दिल्ली शिफ्ट हुआ कारोबारी, रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट और बोतलबंद पानी का कारोबार
ED की कार्रवाई का सामना कर रहे कारोबारी का नाम दुर्ग के एक पुराने होटल व शराब व्यापारी के रूप में सामने आया है, जो संपत्ति बंटवारे के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गया था। जानकारी है कि उसके कई रेस्टोरेंट देश के रेलवे स्टेशनों पर संचालित हैं, और उसकी पैकेज्ड वाटर ब्रांड भी है।
पहले से ये हैं आरोपी –
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में बंद
पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा गिरफ्तार
कारोबारी अनवर ढेबर हिरासत में
अब पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा चैतन्य बघेल भी गिरफ्त में
भूपेश बघेल का बयान –
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, “यह गिरफ्तारी इत्तेफाक नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस नेतृत्व को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा है। बेटे को उसकी जन्मतिथि पर ही गिरफ्तार किया गया। हम हिम्मत और रणनीति से लड़ेंगे।”