Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ विधानसभ अध्यक्ष डॉ.महंत ने प्रदेशवासियों को दी नूतन वर्ष 2020 की बधाईयां

 

रायपुर  |  छत्तीसगढ़ विधानसभ अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को नूतन वर्ष 2020 की बधाई दी है, अपने शुभकामना संदेश में डॉ. महंत ने कहा है कि नव वर्ष 2020 छग के समस्तजनों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,महिलाओं समेत सभी वर्गों मेहनतकश लोगों के जीवन में सुख – समृद्धि नया उजाला, तरक्की ले कर आए। डॉ. महंत ने कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार आमजनों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। नूतन वर्ष में गढ़बो नवा छत्तीशगढ की परिकल्पना के साथ साथ कई नए आयाम हम छत्तीसगढ़ वासियों के साथ मिलकर गढ़ेंगे । देश मे एकता भाईचारा कायम रहे।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: