Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई और कांग्रेस नेता का निधन

Home Minister Tamradhwaj Sahu’s elder brother and Congress leader passed away

रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक भूपत साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।

भूपत साहू का अंतिम संस्कार गृहगांव बासीन (गुरुर) बालोद जिला में किया जाएगा। भूपेत साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं।

भूपत साहू की बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गणना होती थी। साहू अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे झुमुक लाल भेडिय़ा के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे। साहू के निधन से दुर्ग और बालोद जिले के कांग्रेसजनों में शोक की लहर है।

Share This: