CG ONLINE CR SUBMISSION : सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत! अब ऑनलाइन होगा गोपनीय प्रतिवेदन और संपत्ति विवरण जमा

Date:

CG ONLINE CR SUBMISSION : Relief for government employees! Now confidential reports and property details will be submitted online

रायपुर, 28 मार्च। CG ONLINE CR SUBMISSION प्रदेश सरकार ने पौने पांच लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब गोपनीय प्रतिवेदन (CR) और अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। इससे समय पर पदोन्नति और समयमान वेतनमान का लाभ मिलना आसान होगा।

कर्मचारियों की लंबे समय से थी यह मांग –

CG ONLINE CR SUBMISSION छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लंबे समय से यह मांग कर रहा था कि गोपनीय प्रतिवेदन और संपत्ति विवरण की प्रक्रिया को डिजिटल किया जाए, जिससे कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके। सरकार के इस फैसले से अब अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन और वेतनमान में होने वाली देरी से राहत मिलेगी।

CG ONLINE CR SUBMISSION सरकार जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल जारी करेगी, जहां कर्मचारी अपने CR और संपत्ति विवरण दर्ज कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और कर्मचारियों को फाइलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related