chhattisgarh congress crisis: दो दिन में आज दूसरी बार दिल्ली जाएंगे CM भूपेश बघेल

Date:

रायपुर: छत्तीसगढ़ का राजनीतिक घमासान अब खुलकर सामने आ चुका है. आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ अहम बैठक है. जिसके बाद ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का चैप्टर शायद क्लोज हो जाए. बुधवार को राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति अब दिल्ली पर टिकी हुई है. इस बैठक का ही असर है कि गुरुवार को एक-एक कर लगभग 40 विधायक दिल्ली पहुंच गए. 3 मंत्री भी दिल्ली में मौजूद हैं. खास बात ये हैं कि टीएस सिंहदेव दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जा रहे हैं. सीएम के साथ कुछ मंत्री भी दिल्ली जा सकते हैं.

इधर टीएस सिंहदेव के बयान ने इस बात को और बल दे दिया है कि आज या अगले 2 से 3 दिन में कोई बड़ा फैसला होने वाला है. मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि ‘अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती है. हर आदमी के मन में यह बात आती है. लेकिन सवाल आदमी की सोच का नहीं है. सवाल आदमी की क्षमता और जिस टीम का वो हिस्सा है, हमारी पार्टी का हम हिस्सा हैं, हमारा आलाकमान तय करता है कि किसको क्या काम करना है’.

सिंहदेव ने साफ कहा कि ‘जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाया जाएगा. आलाकमान तय करता है. कहीं प्रतिस्पर्धा रहती है तो वह स्वच्छ रहती है. जो जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसे मैं निभाना चाहता हूं’.

इन मंत्री और विधायकों ने गुरुवार रात दिल्ली के लिए किया कूच

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायकों ने दिल्ली के लिए कूच किया. दिल्ली के लिए जिन विधायकों ने उड़ान भरी, उसमें चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी रवाना हो गई हैं

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...