CHHATTISGARH : आदिवासी सम्मेलन में लोगों से भेंट और मुलाकात करेंगे सीएम, इन विकास कार्यों की देंगे सौगात

CM will meet and meet people in tribal conference, will give gift of these development works
बस्तर। सीएम भूपेश बघेल लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं। साथ ही उस क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों की सौगात भी जनता को दे रहे हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर विधानसभा के गांवों में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। साथ ही जगदलपुर में प्रियदर्शनी स्टेडियम और महारानी हास्पिटल में बर्न यूनिट व डी-एडिक्सन यूनिट का लोकार्पण भी करेंगे।
जगदलपुर में आदिवासी सम्मेलन में भाग लेंगे सीएम भूपेश
सीएम सुबह 11 बजे जगदलपुर में प्रियदर्शनी स्टेडियम एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद 11.50 बजे वहां से हेलीकॉप्टर से बस्तर विधानसभा क्षेत्र के भैंसगांव जाएंगे, भैंसगांव में 12.10 बजे से 1.10 बजे तक जनता से भेंट-मुलकात के बाद वहां से बकावण्ड जाएंगे और वहां दोपहर 1.35 बजे से 2.35 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद 3.30 बजे जगदलपुर वापस लौटेंगे। जगदलपुर में शाम 5 बजे महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट एवं डी-एडिक्सन यूनिट का लोकार्पण करने के बाद आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 6.40 बजे से रात्रि 8.40 बजे तक जगदलपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।