छत्तीसगढ़ चेम्बर ने नगर निगम को दिये 5000 कंबल एवं 1000 डस्टबीन

Date:

रायपुर। कंबल एवं डस्टबीन प्रदान करने वाले व्यापारिक संघों का चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष  पारवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा नगर निगम महापौर  एजाज ढेबर जी को 5000 कंबल एवं 1000 डस्टबीन प्रदान की गई।

महापौर  एजाज ढेबर ने चेम्बर को धन्यवाद देते हुए कहा कि चेम्बर द्वारा दिये गये कंबल इस कड़कड़ाती हुई ठंड मंे जरूरतमंदों को वितरित किये जायेंगे और डस्टबीन के द्वारा गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने के अभियान को गति मिलेगी। महापौर श्री ढेबर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि व्यापारियों के सहयोग से हम रायपुर को स्वच्छता में नंबर-1 रैंक दिलाने में कामयाब होंगे।

ढेबर ने आगे कहा कि पिछली कोरोना लहर के समय में भी चेम्बर का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा था और प्रशासन ने जब भी चेम्बर से जिस भी सहयोग की अपेक्षा की, व्यापारीवर्ग इससे कभी भी पीछे नहीं हटा। तीसरी लहर का मुकाबला भी आपसी सहयोग से ही संभव है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने जिन-जिन व्यापारिक संघों के द्वारा कंबल एवं डस्टबीन प्रदान किया गया है उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अवसर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, चेम्बर सलाहकार भरत बजाज कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा,उपाध्यक्ष नरेन्द्र हरचंदानी, महेश दरयानी, संगठन मंत्री महेन्द्र बगरोड़िया, मंत्री- शंकर बजाज, राकेश (जनक) वाधवानी, जयराम कुकरेजा, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ के अध्यक्ष जीवत बजाज, सनी जुमनानी, विजय हिमानी, उत्तम बजाज, श्यामसुंदर अग्रवाल, राजेश बरलोटा, प्लास्टिक पैकेजिंग एंड कंटेनर्स एसोसियेशन के मनोज कुमार अग्रवाल मनीष जैन, विशाल जैन, राजेश माखीजा, विक्की टेकवानी, अतुल अग्रवाल, संजीव बजाज, संतोष जी, शंखेश्वर चोपड़ा, एप्रुव्ह पैकेज डिंªकिंग वाटर मैन्यूफैक्चर्स एसोसियेशन से रवि सचदेव, विष्णु शर्मा, सैफुद्दीन अमन, कमल खत्री, संजय अग्रवाल, अनिल चंद्राकर, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोविंदराम चिमनानी , बंजारी रोड व्यापारी संघ के सचिव विनोद साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related