AYUSHMAN CASHLESS TREATMENT : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना संकट, गरीबों का इलाज 1 सितंबर से खतरे में !

Date:

AYUSHMAN CASHLESS TREATMENT : Ayushman Yojana crisis in Chhattisgarh, treatment of poor people in danger from September 1!

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चेतावनी दी है कि 1 सितंबर 2025 से छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा बंद हो सकती है। यह कदम उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधे प्रभावित करेगा, जो इस योजना पर निर्भर हैं।

IMA ने बताया कि पिछले छह महीनों से अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिला है, जिससे प्राइवेट अस्पताल अब कैशलेस सेवा जारी रखने में असमर्थ हैं। संगठन का दावा है कि लगभग 350 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आश्वासन दिया कि 1 सितंबर से पहले निजी अस्पतालों को जुलाई तक का भुगतान 2-3 दिन में कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो गरीब मरीजों की इलाज तक पहुंच पर गंभीर असर पड़ सकता है और प्राइवेट अस्पतालों की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित होगी।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...