Trending Nowशहर एवं राज्य

शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च पहुंची रायपुर, ढोल नगाड़ों के धुनों के बीच हुआ स्वागत

रायपुर.शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची हैं. स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों के धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च थामा हैं. अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया. विटेंज कार में टॉर्च रिले निकली हैं.

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव गुरुचरण होरा उपस्थित थे.

Share This: